गेठिया में ऐपण का प्रशिक्षण का शुभारंभ

नैनीताल। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,एक्सचेंजर व चेष्टा विकास कल्याण समिति ज्योलिकोट के सहयोग से ग्राम सभा गेठिया में एक माह का ऐपण का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमें 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
चेष्टा संस्था की समन्वयक सुमन अधिकारी ने बताया कि पहाड़ की सभी महिलाओं को एपण की जानकारी है। हर घर में खास त्योहारों में एपण किया जाता है। लेकिन नई पीढी़ को एपण की पूर्ण जानकारी नहीं है। जिसके चलते अब प्ला​स्टिक में बने एपण बाजार से लाकर घरों में लगाए जा रहे हैं। जिसको देखते हुए संस्था की ओर से ग्रामीण महिलओं के लिए एपण प्र​शिक्षण की शुरूआत की गई है। जिससे महिलाएं एपण को सही मरीके से बनाना सीखेंगी। प्र​शिक्षकों की ओर से महिलाओं को एपण की बारीकियां सिखाई जाएंगी। जिससे महिलांए एपण बनाकर बाजारों में बेचकर रोजगार कर सकती हैं।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति महा प्रबंधक जिला उद्योग हल्द्वानी योगेश पांडे ने महिलाओं को विभाग से संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में बताया । जिला उद्योग से मिलने वाली सब्सिडी और कम ब्याज दर वाली योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान हल्द्वानी से बालकृष्ण जोशी समन्वयक ने बताया कि उनके विभाग ने मार्केटिंग एक्सचेंजर के सहयोग से दूर दराज मेलों में उद्यमी महिलाओं के आने जाने व रहने की भी व्यवस्था की जाती है। साथ ही रोजगार के लिए सहयोग दिया जाता है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से बीडी नैनवाल ने कहा कि कोई भी उद्यमी उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से सहायता ले सकता है। उन्होंने बैंक से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुकुल कुमार, सविता, भावना आर्य, कंचन बिष्ट, तुलसीदास , दीपा शाह , रजनी व बैंक सखी चंद्र जीना माैजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 67 वाहनों के चालान व 09 वाहन सीज
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement