12 जून को लेक सिटी क्लब करेगा माता की चौकी का आयोजन

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में तय किया गया कि विगत वर्षों की भाटी इस वर्ष भी 12 जून को माता की चौकी का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा कार्यक्रम की सफलता के लिए उर्मिला चौहान को संयोजक सीमा सेठ अमिता शाह पुष्पा कांडपाल जीवंती भट्ट रेखा पंट संगीता श्रीवास्तव को शह संयोजक नियुक्त किया गया है क्लब की सचिव सरिता त्रिपाठी ने बताया इस बार माता की चौकी का आयोजन 12 जून को होटल सेंट्रल माल रोड में किया जाएगा कार्यक्रम 3:00 बजे से प्रारंभ होगा उसके बाद 6:00 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा क्लब के अध्यक्ष आभा शाह ने कहा कार्यक्रम में इस बार रुद्रपुर से गगन ग्रोवर भजन टीम टीम को बुलाया गया है उन्होंने सभी श्रद्धालु जनों से कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर रानी शाह कोषाध्यक्ष रमा भट्ट कविता त्रिपाठी हेमा भट्ट ज्योति दोदियाल दीपा पांडे गीता शाह डॉक्टर पल्लवी मीनाक्षी कीर्ति रमा तिवारी प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल वंदना जोशी भावना शाह मृणाल नेगी मधुमिता लीला राज कंचन जोशी तारीख अमिता शेरवानी मीनू बदला कोठी सरस्वती चिराला तुसी शाह नीरू शाह जया वर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे l