कुमाऊं विश्वविधालय नैनीताल की छात्रा तथा संविदा प्राध्यापक डॉक्टर प्रसना मिश्रा का चयन लोक सेवा आयोग उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान में हुआ है

Advertisement

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय नैनीताल की छात्रा तथा संविदा प्राध्यापक डॉक्टर प्रसना मिश्रा का चयन लोक सेवा आयोग उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान में हुआ है । डॉक्टर मिश्रा ने बीए , एमए तथा पीएचडी कुमाऊं विश्वविधालय के डीएसबी परिसर से किया । डॉक्टर मिस्र ने जेंडर बेस्ड डिस्क्रिमिनेशन इन डिजास्टर मैनेजमेंट अ पॉलिसी इश्यू विद स्पेशल रेफरेंस तो साउथ एशिया विषय पर पूर्ण की तथा डीएसबी परिसर में संविदा में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्य रात रही तथा वर्तमान में गढ़वाल एचएनबी केंद्रीय विश्व विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्य रत है ।काशीपुर निवासी डॉक्टर प्रसना ने 2018 में नेट की परीक्षा पास की तथा 2021 में पीएचडी पूर्ण की । डॉक्टर प्रसना की सफलता पर निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा , प्रो पदमसिंह , प्रो चित्रा पांडे ,डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्री हरीश बिष्ट,प्रो आरसी जोशी ,प्रो रजनीश पांडे , सहित प्रो कल्पना अग्रहरी ,डॉक्टर हिरदेश कुमार ,डॉक्टर भूमिका प्रसाद ,डॉक्टर मोहित रौतेला ,एवम कूटा अध्यक्ष ,महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ,प्रो नीलू लोधियाल , डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार ,प्री अनिल बिष्ट ,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर उमंग सैनी ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा , डॉक्टर युगल जोशी ,डॉक्टर रितेश साह ,ने खुशी व्यक्त की है तथा डॉक्टर प्रसना को बधाई तथा मुबारकबाद दी है ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement