तीन दिवसीय ऐपण कला द्वारा निर्मित जूट बैग प्रशिक्षण

Advertisement

नैनीताल। कृषि विज्ञान केन्द्र, ज्योलीकोट, नैनीताल द्वारा 25 से 27 सितंबर तक केन्द्र पर ग्राम गेठिया एवं दांगड़ 14 महिलाओं को एपण कला द्वारा निर्मित जूट बैग का प्रशिक्षण कौशल विकास के अन्तर्गत दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम डा० सुधा जुकारिया के दिशा निर्देशन में नेहरा बोहरा (मास्टर ट्रेनर) द्वारा प्रयोगात्मक रूप से दिया गया। प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रयोग में आने वाली सामग्री जैसे जूट शीट, लाल कपड़ा, धागा, मशीन, इंचटेप, चौक, कलर, ब्रश, कैंची, चेन, सुई आदि भी उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों को तीन प्रकार के बैग (आफिस बैग, फाइल फोलडर) बनाने सिखाये गये। ऐपण कला द्वारा सिले हुए बैग को सुसज्जित किया गया। केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डा० सी० तिवारी द्वारा प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जूट बैग बनाने का कार्य बड़े स्तर पर शुरू करके आय उपार्जन के तरीकों की सैद्धान्तिक जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के उपरान्त डा० बलवान सिंह एवं डा० वी० के० सिंह द्वारा जूट बैग के बाजारीकरण विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। डा० शशि तिवारी ने स्वयं सहायता समूह बनाने के विभिन्न नियम एवं आय उपार्जन हेतु कार्य शरू करने के लिये समूह को बैंक द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम संचालन में श्री दीप कुमार, श्रीमती कमला सत्यपाल एवं श्रीमती गोविन्दी का पूर्ण सहयोग रहा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement