देहरादून के न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के साथ मिलकर नए कोर्ट भवन में वृक्षारोपण किया गया

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा-निर्देशन में 16 जुलाई से 30 जुलाई तक वृहद् रूप से वृक्षारोपण अभियान संपूर्ण देहरादून जिले में चलाया जाना है। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशन में आज 16 जुलाई 2024 को उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर मुख्यालय देहरादून के न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के साथ मिलकर नए कोर्ट भवन में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें अधिवक्तागण भी शामिल हुए तथा इस अवसर पर नए कोर्ट भवन के कैंपस पर छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गए।
विदित है कि जिला जज द्वारा 1 जुलाई 2024 को ही नए न्यायालय भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण कर समस्त न्यायिक अधिकारीगण को दिशा-निर्देश दिये गये थे कि माह जुलाई वृक्षारोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय है तथा समस्त अधिकारी माह जुलाई में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर, लगाए गए पौधों की देखभाल करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त आदेश के अनुक्रम में विभिन्न तिथियों पर न्यायिक अधिकारीगण, देहरादून बार के पदाधिकारियों द्वारा नये न्यायालय भवन परिसर में औषधीय, छायादार व फलदार वृक्ष लगाए जा चुके हैं। जिला अध्यक्ष द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व देहरादून के बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को 16 से 30 जुलाई तक किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में अधिक से अधिक योगदान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement