राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देती है रामलीला @ सरिता आर्या। विधायक सरिता आर्या ने रामलीला के कलाकारों को किया प्रोत्साहित सात नम्बर क्षेत्र की रामलीला में सीता की खोज कर हनुमान ने उजाड़ी अशोक वाटिका और लंका में लगायी आग।

Advertisement

नैनीताल l देवभूमि उत्तराखण्ड आजकल रामलीला मंचन से राममय हो रही है। नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा द्वारा संचालित रामलीला मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक सरिता आर्या द्वारा उपस्थित होकर सभी पदाधिकारियों एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। रामलीला के शुभारंभ पर श्रीमती लता रावत एवं श्रीमती दीपा पांडे द्वारा विधायक सरिता आर्या, सहित आगंतुक महिला प्रतिनिधियों एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में इशा शाह, दीपिका बिनवाल, तारा राणा, बबीता उप्रेती का बैज अलंकरण एवं राम नामी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप मे उपस्थित अरविंद पडीयार, नितिन कार्की, कन्हैया लाल शाह, अनिल कपिल आदि को राम प्रसाद देकर अलंकृत करने में समिति के वरिष्ट पदाधिकारियों में अध्यक्ष खुशाल रावत, सचिव पी सी पांडे, वीरेंद्र जोशी, प्रकाश चंदोला, सुरेश कांडपाल, कंचन चंदोला, राजेश जोशी, गणेश लोहनी, डॉo हिमांशु पांडे, नीरज डालाकोटी, विनोद सनवाल ने योगदान दिया। इस अवसर पर मीडिया के प्रतिनिधियों के रूप में सुरेश कांडपाल, संतोष बोरा, एवं गुडडु ठठोला को राम प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। नव साँस्कृतिक सत्संग समिति की रामलीला मंचन में सुग्रीव मैत्री, बाली वध, अंगद युवराज तिलक, सीता खोज,लक्ष्मण रोष, समुद्र लंघन, लंका दहन आदि का मंचन कलाकारों कपिल बिष्ट ने रावण, हेमंत बिष्ट ने मेघनाद, निश्चय पंत ने अक्षय कुमार, भरत चंदोला ने हनुमान, नीरज बिष्ट ने संपाती, रौनक बोरा ने राम, मोहित सुयाल ने लक्ष्मण, संस्कार पांडे ने सीता, निर्मल जोशी ने सुग्रीव, विपिन तड़ीयाल ने बालि, भूमिका तड़ीयाल ने शबरी, हिमानी बिष्ट ने तारा, सार्थक जोशी ने दरबारी, कंचन चंदोला ने मंत्री, बॉबी बिष्ट आदि ने राक्षस का अभिनय किया। जबकि रावण दरबार में कई बाल कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किए। स्टेज डायरेक्टर के रूप में पर्दे के पीछे से वरिष्ठ सदस्य कैलाश जोशी एवं युवा सदस्य चारु पंत द्वारा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। जबकि हार्मोनियम एवं तबला में खुशाल रावत पी सी पांडे, हिम्मत सिंह बिष्ट, संतोष पंत, ललित गिरी गोस्वामी, द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सबसे अनुभवी एवं वरिष्ठ मार्गदर्शक सुरेश कांडपाल द्वारा किया जा रहा है, एवं कलाकारों को जीवंत रूप देकर तैयार करने में बहुमुखी प्रतिभा के धनी सदस्य इंद्र सिंह रावत दीपक जोशी, चंद्र शेखर जोशी का योगदान अविस्मरणीय है। आयोजन को सफल बनाने में दिनेश जोशी, हरीश बिष्टांनिया, ए एन सिंह, दीपक पांडे, ललित पांडे, कमल बिष्ट, चंदन जोशी, नवीन चंदोला, मदन सुयाल, विक्की बड़ोला, नीरज बिष्ट, पंकज वर्मा, वीरेंद्र बिज्जी, हिमांशु जोशी, कुनाल जोशी आदि द्वारा तथा मीडिया संयोजक के रूप में डॉo हिमांशु पांडे द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement