इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को 7 मुकाबले खेले गए

Advertisement

नैनीताल l इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को 7 मुकाबले खेले गए जिसमें श्री गुरु तेगबहादुर हलद्वानी ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को 37-51 से हराया, दूसरे मैच में प्रेमा पार्वती जगाती ने बिड़ला विदया मन्दिर को 27-33 से हराया, तीसरे मैच में पी पी जे दुर्गापुर ने लेकस इन्टर स्कूल को 10-26 से हराया, अन्य मुकाबले वुड ब्रिज स्कूल ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को 11-32 से हराया, अन्य में सेन्ट जो सफ कालेज ने सनवाल स्कूल को 06-31अक से हरायाबालिका वर्ग में आल सेन्ट कालेज की टीम को हरमन माइनर स्कूल के नहीं आने पर विजेता घोषित किया गया, दूसरे मुकाबले में मोहन लाल साह बाल विदया मन्दिर ने सेट मेरीज कान्वेंट को 24-36 अको से हराया l निणाऀयक हरीश चौधरी, तनवीर अनवर, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी, नितीश थापा स्कोरर हेमंत राणा,राजीव गुप्ता,तरुण, फैजान, दीपक कुमार, रहे, गणमान्य नागरिकों में डी.एस.ए.महासचिव अनिल गडिया, राजीव गुप्ता, मनोज साह, भुवन बिष्ट गोपाल बिष्ट, भूपेंद्र रावत, जितेन्द्र बिष्ट थे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement