प्रमोद प्रकाश साह पंच तत्व में विलीनचित्र शिला घाट रानी बाग में प्रमोद प्रकाश साह को उनके सुपुत्र मानव साह ने दी मुखाग्नि


नैनीताल l गीत एवं नाटक प्रभाग के सेवा निवृत्त वरिष्ठ कलाकार महेश चन्द्र जोशी ने अपनी यादों को साझा करते हुए बतलाया कि प्रमोद प्रकाश साह बहु आयामी‌ कलाकार थे। गीत एवं नाटक प्रभाग नैनीताल में उन्होंने लगभग 33 वर्षों तक रामलीला बैले में श्री राम का यादगार अभिनय किया जिसमें महेश चन्द्र जोशी सेवा निवृत्त वरिष्ठ कलाकार द्वारा उनके अभिनय पर श्रीराम के गीतों को स्वर दिया गया,अनिल घिल्डियाल ने कहा कि पहले धरम सिंह डिगारी प्रमोद के साथ लक्ष्मण का अभिनय करते थे उसके बाद उन्होंने भी उनके साथ लक्ष्मण का अभिनय किया था।
आज चित्र शिला घाट में प्रमोद प्रकाश साह की अन्तिम यात्रा में शामिल दिनेश चंद्र डंडरियाल,अनिल घिल्डियाल, जितेन्द्र बिष्ट, आनन्द सिंह बिष्ट, बृजमोहन जोशी, ने उन तमाम पुरानी यादों को याद करते हुए नम आंखों से प्रमोद साह जी को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement