घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई
पिथौरागढ़ l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मिशन इंटर कालेज पिथौरागढ़ में नशे से होने वाले नुकसान और इससे कैसे बचा जाए इसके उप्पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई इसमें बच्चो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया इसमें धीरज सिंह प्रथम हेमंत सिंह दूसरा प्रिंस टम्टा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l संस्था द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।सोसाइटी की सचिव प्रेमा सुतेरी ने नशे से होने वाले नुकसान और इससे कैसे बचा जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी कहा की नशा करना है तो अच्छी चीज करना है शराब तम्बाकू गुटका जीवन में सबसे हानिकारक है हमे इससे बचना चाहिए और दूसरे को भी बचाना चाहिए ।
स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन चंद्र जोशी ने कहा की नशा ही मनुष्य का घर बर्बाद कर देता है इससे से आप लोगो को बचना चाहिए इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है बच्चे सही राह अपनाते है उन्होंने सोसायटी का धन्यवाद अदा किया और भविष्य में इस इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कराने को बात कही सोसायटी के संस्थापक अजय ओली जी ने कहा की सोसाइटी लगातार पिछले 8 साल से नशा मुक्त भारत अभियान में लगातार काम कर रही है उनका मकसद नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का है सोसायटी लगातार इस छेत्र में काम करती रहेगी इस अभियान को सफल बनाने में प्रेमा सुतेरी, गिरीश चंद्र एवम संस्था केबच्चो ने अहम भूमिका निभाई l