बाकी हम तो आप ही लोगों के है बस चलते जाना है किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल ,कोई उम्र भर सफर मै रहा! तनीष्क मेहरा

मैं तनीष्क मेहरा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से छात्रसंघ अध्यक्ष पद का प्रत्याशी, यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि आज उच्च न्यायालय द्वारा उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनावों के न होने का आदेश जारी किया गया है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है, लेकिन मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि चाहे चुनाव हों या न हों, हम हमेशा आपके हितों के लिए खड़े रहेंगे। हमारी प्रतिबद्धता है कि हम पूरे वर्ष आपके साथ रहेंगे और आपकी आवाज बनेंगे। कुछ लोगों का कहना था कि हम अपनी सरकार के खिलाफ छात्रसंघ चुनावों में नहीं बैठते हैं। अब हमें यह देखना होगा कि कौन साल भर आपके हितों के लिए लड़ता है। हम आपके साथ हैं और आपके अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। हम एकजुटता और संघर्ष के माध्यम से अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे!
बाकी हम तो आप ही लोगों के है बस चलते जाना है
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल ,
कोई उम्र भर सफर मै रहा!

यह भी पढ़ें 👉  साह-चौधरी समाज नैनीताल द्वारा अपनी संस्कृति और धरोहर के संरक्षण के लिए प्रथम राजेंद्र लाल साह ओपन और 11वी चंद्र लाल साह इंटर स्कूल मेमोरियल ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इंटर स्कूल चैंपियन सनवाल स्कूल बना।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement