भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा महिला स्वरोजगार सृजन से स्वावलंबन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Advertisement


हल्द्वानी l सूक्ष्म उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समन्वयक बालकृष्ण जोशी के निर्देशन में ग्राम हाथीखाल में एक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया l प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र की लगभग साठ महिला सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु नामांकन किया गया l मास्टर ट्रेनर हेमा डंगवाल द्वारा महिलाओं को धूप अगरबत्ती बनाने आदि की जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उद्योग केंद्र के पूर्व महाप्रबंधक योगेश पांडे द्वारा रोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा रोजगार से संबंधित बैंक की विभिन्न ऋण एवं बीमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई l बी डी नैनवाल द्वारा बैंक की डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के बारे में भी प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कोई भी स्वयं से संबंधित गोपनीय जानकारियां साझा न करें. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान निशा भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश नागिला, आशा सुयाल आदि उपस्थित रहे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement