सोन खमारी में बारिश के दौरान सड़क का मलबा घरों में घुसा,गौशाले में बंधी भैंस ने मलबे में दबकर दम तोड़ा
नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती अधौड़ा ग्रामपंचायत के सोनखमारी तोक के आपदा की चपेट आने से लोगों में दहशत का माहौल है। गांव में लोनिवि की ओर से निर्माणाधीन सड़क का मलबा गांव में घुसने गौशाला टूट गया। साथ ही गौशाले में बंधी हुई भैंस मलबे में दबकर मर गई। जबकि घोड़े को किसी तरह गौशाले से निकाल लिया गया। नैनीताल के समीपवर्ती अधौड़ा ग्राम पंचायत के सोन खमारी तोक में इन दिनो लोनिवि की ओर से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। बीेते रोज बारिश के दौरान सड़क कटिंग का मलबा भारी मात्रा में नीचे सोनखमारी गांव में घुस गया। मलबे की चपेट में आने से गांव में शिवराज सिंह की गौशाला टूट गई और गौशाला में बंधी हुई भैंस भी मलबे में दबकर मर गई। वहीं खेतों में मलबा जाने से लोगाें की फसल चौपट हो गई है। साथ ही कई लोगाें के घरों में मलबा घुसने से नुकसान हुआ है। बारिश के दौरान अब क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि ऊपर से आए मलबे ने क्षेत्र का नक्शा बदल दिया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि सूचना के बाद क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। बताया कि क्षेत्र में संड़क की कटिंग की जा रही है। जिसका मलबा बारिश के दौरान गांव में घुस गया। बताया कि ग्रामीणों के नुकसान का जाायजा लिया गया है। लोनिवि की ओर से क्षतिग्रस्त गौशाले का मुआवजा पीड़ित को दिया जाएगा। मलबे में दबी भैंस का मुआवजा राजस्व विभाग की ओर से दिया जाएगा।