कार चालक ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, रेफर

Advertisement

नैनीताल l शहर के मल्लीताल रिक्शा स्टेंड के समीप राह चल रही बुजुर्ग महिला को कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे महिला छिटक कर सड़क पर दूर जा गिरी। घायल अवस्था में कार चालक अन्य लोगों की मदद से महिला को बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मल्लीताल निवासी 66 वर्षीय हीरा मेहरा सोमवार अपराह्न करीब चार बजे मेले के घर की ओर जा रही थी। रिक्शा स्टेंड में सड़क किनारे चलने के दौरान उसे पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह छिटक कर दूर जा गिरी, हादसा होता देख राहगीर मदद के लिए पहुंचे। कार चालक भी मदद में जुटते हुए महिला को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल लेकर गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement