मल्लीताल में दो युवकों का विवाद पहुंचा कोतवाली, पुलिस ने की कार्रवाई

नैनीताल । मल्लीताल क्षेत्र में दो युवकों का विवाद कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों खिलाफ़ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी समीर व अमरोहा निवासी शाहरुख मल्लीताल क्षेत्र में रहकर टैक्सी चलाते हैं। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों के बीच मारपीट हो गई । जिसके बाद दोनों की ओर से कोतवाली में शिकायत की गई। कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोनों को कोतवाली बुलाया। जहां दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। पुलिस ने फटका कोर लगाई तो दोनों शांत हो गए। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि दोनों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

Advertisement