राष्ट्र प्रगति में बाधक तत्व” विषय पर गोष्ठी संपन्न राष्ट्र प्रगति में बाधक तत्वों का मुकाबला करें-प्रो.नरेन्द्र आहूजा विवेक
नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “राष्ट्र प्रगति में बाधक तत्व” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।य़ह कोरोना काल से 670 वाँ वेबिनार था। मुख्य वक्ता प्रो. नरेन्द्र आहूजा विवेक ने विस्तार से उन विषयों पर चर्चा की जो राष्ट्र की प्रगति में बाधक हैं।प्रोफेसर विवेक ने वेद पथ से विमुख होना,अपनी पुरातन सनातन वैदिक संस्कृति की जड़ों से कटना,सामाजिक कुरीतियों पाखंडों अंधविश्वासों द्वारा दीमक की तरह हमें अंदर से खोखला कर देना,पाश्चात्य अंधानुकरण की आंधी चलना, विकास के मायने को भूलना भोगवाद विलासिता बाजारवाद नग्नता को ही विकास मान लेना, विदेश और विदेशी वस्तुओं का मोह,ब्रेन ड्रेन,फूट डालो राज करो की नीति में फंसकर समाज का जाति गत कबीलों में बटना, नेताओं अपराधी और अधिकारियों का एक नापाक गठजोड़ बन जाना,भ्रष्टाचार को स्वीकार्यता मिलना,आतंकवाद नक्सलवाद और धार्मिक कट्टरता का फैलना आदि कुछ मुख्य कारण है जो हमारे राष्ट्र की प्रगति में बाधक है,अतः हमें चाहिए कि राष्ट्र उन्नति में सहायक बनें और प्रगति के बाधक तत्वों का मुकाबला करें।मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ. गजराज सिंह आर्य व अध्यक्ष आर्य नेता देवेन्द्र आर्य बन्धु ने भी राष्ट्र निर्माण के लिए अग्रसर होने का आह्वान किया।परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन करते हुए राष्ट्र विरोधी तत्वों का मुकाबला करने की अपील की व प्रवीण आर्य (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश) ने धन्यवाद ज्ञापन किया गायिका प्रवीना ठक्कर, कौशल्या अरोड़ा, सुदर्शन चौधरी, सुधीर बंसल, किरण सहगल, संतोष धर, रेखा, उषा सूद, सुनीता अरोड़ा, अंजु आहूजा आदि ने मधुर भजन सुनाए।