नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने आक्रोश रैली पर आभार जताया
नैनीताल l नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष एडवोकेट अनुपम कबड़वाल ने कल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में हुए जन आक्रोश रैली एवं कमिश्नरी घेराव को ऐतिहासिक व सफल बताया तथा विभिन्न दूर दराज के क्षेत्रों से आए हजारों कांग्रेस जनों का नगर में हुई इस रैली में पहुंचने पर आभार जताया।
नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि कल हुए कमिश्नरी घेराव एवं जन आक्रोश रैली ने सोए हुए तंत्र को जगाने का प्रयास किया, साथ ही कल हुई इस शांतिपूर्ण रैली की खास बात यह रही कि कांग्रेसजन के साथ आम जनमानस ने भी इसमें भागीदारी करी, जिसको शासन- प्रशासन ने भी महसूस किया तथा स्वयं मंडलायुक्त दीपक रावत जी ज्ञापन लेने फांसी गधेरे- बैरोकेडिंग में पहुंचे।
Advertisement
Advertisement