नगर के सेंट जॉन्स स्कूल में क्रिसमस बड़ी धूम धाम से मनाया गया

नैनीताल l नगर के सेंट जॉन्स स्कूल में क्रिसमस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। बच्चों ने कई गानों मे dance किया और कई खेल भी खेले। विद्यालय की तरफ से सभी बच्चों को उपहार दिए गए और क्रिसमस का केक भी काटा गया। सभी बच्चों ने सेंटा की ड्रेस पहनी थी। कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चों को लंच भी कराया गया।
इस कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रबंधक श्री राहुल थॉमस,प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता रावत,पूनम बिष्ट,लता फर्तियाल,मोनिका वर्मा,आशा जोशी,रूचि साह,ज्योति त्रिपाठी, भानु प्रताप, अनीता बोरा, विक्रम रावत, और सरिता लोहनी, दिव्या एवं सभी कार्यालय स्टाफ मौज़ूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 358 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement