भवालीं मार्ग छावनी परिषद के जंगल में नशेड़ियों ने जंगल में लगाई आग

नैनीताल l भवाली मार्ग में छावनी परिषद के जंगल में नशेड़ियों ने आग लगा दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग और दमकल कर्मचारी मौके में पहुंचे।साखरा रास्ता होने के कारण दंमकल विभाग की बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच पाई जिससे छोटी गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा तब जाकर आग में कंट्रोल कर पाए। आग इतनी भयानक थी प्राणी उद्यान के जंगल तक फैल गई भारी मकसद के बाद दमखल विभाग और वन विभाग कर्मचारियों ने आग में पाया काबू
वन विभाग के कर्मचारी निमिश दानु ने कहा की रात को नशेड़ियों द्वारा आग लगाई गई। वन विभाग और दमखल विभाग टीम के द्वारा आग में कंट्रोल कर लिया गया था इससे कोई भी जान माल खतरा नहीं हुआ।
मौके में मौजूद थे
हरनाम सिंह, जसवीर सिंह, सलामत जान, अमर दीप, हर्ष कुमार, वीरेश,, मदन सिंह, गोविद सिंह बिष्ट हिमांशु बरगली, दिनेश, निमिश दानु, पार्थ कांडपाल, वन विभाग और दमकल विभाग के कर्मचारी शामिल थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कृषि विज्ञान केन्द्र, ज्योलीकोट, नैनीताल (गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर)आर्या परियोजना के अन्तर्गत शोभाकारी मोमबत्ती बनाने का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement