नाव चालक वीरेंद्र ने बचाई महिला की जान

नैनीताल l सोमवार को दोपहर एक महिला पाषाण देवी मंदिर के समीप से गिर गई l जिसे नाव चालक वीरेंद्र आर्य एवम घूम रहे पर्यटकों ने सकुशल बचा लिया गया l उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद महिला को अस्पताल भर्ती कराया l जहां पर महिला का उपचार चल रहा है l नाव चालक वीरेंद्र पर्यटक को अपनी नाव पर नौकायन कर रहे थे तभी एक महिला नैनी झील में उन्हें दिखाई दी जिसके बाद उन्होंने पटवार की मदद से उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री, आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत भी सभी सुरक्षात्मक उपाय किये जाएं, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली-पानी कनेक्शन जैसी सुविधाएं अनधिकृत रूप से प्रदान करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Ad Ad Ad
Advertisement