बिरला विद्या मंदिर व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने मैच जीते
नैनीताल l अण्डर 14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता नैनीताल मोटर्स द्वारऻ प्रायोजित एवं जिला खेल विभाग नैनीताल एवं एन, टी,जॊ एवं डी.एस. ए द्वारा आयोजित में.आज के मुकाबलो में बिड़ला विद्या मन्दिर ने शेरवुड कालेज को 39-26 से हराया, दूसरे मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने सनवाल स्कूल को 30- 10 से हराया, आज के अन्य मुकाबले अभी जारी है l निणाऀयक हरीश जोशी, विनोद कनारी, नितीश थापा, दीपक,हरीश चोधरी रहे स्कोरर में राजीव गुप्ता फरदीन, हेमंत राणा, निशाक बिष्ट रहे मुख्य रूप से लीला बिष्ट, भुवन बिष्ट, समीर अली, अमित कुमार, दीक्षित बिष्ट, उपस्थित रहे l
Advertisement
Advertisement