बिड़ला रोड बनी खंडहर, स्थानीय लोग हुए परेशान

नैनीताल l नगर के बिड़ला रोड की हालत बेहद खराब हो गई है। भोटीया बैंड से लेकर बिडला चुंगी तक रोड की स्थिति बहुत ही खराब है। किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पूरी सड़क पर रेता बजरी और पत्थर के ढेर लगा रखे हैं। ठेकेदार ने और इस भारी मूसलाधार बरसात में सारा रेता और मिट्टी नालियों में भर रही है झील में जा रही है l पिछले वर्ष अगस्त में इसने काम शुरू किया था और आज तक सिर्फ 60/70 मीटर रिटेनिग वॉल बनी है। रेता बजरी मिट्टी के ढेर लगा रखे हैं। जब कभी शिकायत करो तो एक दिन के लिए काम लगा देता है और उसके बाद पूरा महीना गायब।
सड़क के डामरीकरण का सामान दो महीने से पड़ा है। जगह जगह सड़क खोद दी है लेकिन काम नहीं किया भोटिया बैंड से लेकर बिल्डा चुंगी जो सबसे खतरनाक चढ़ाई है। सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर है l

Advertisement








Advertisement