नैनीताल में चैत्र नवरात्रि रामनवमी के अंतिम दिन जय श्री सेवा दल के युवा वाहिनी के द्वारा नगर में निकाली बाइक रैली

नैनीताल। नैनीताल में राम नवमी के अवसर पर श्री राम सेवा दल ने बाइक रैली निकाली। यात्रा डीएसए मैदान में लगे भगवा ध्वज प्रारंभ होकर बाजार होते हुए माल रोड पर निकली यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए पूरी सरोवर नगरी जय श्री राम के नारो साथ भक्ति मय हो गई।जय श्री राम सेवा दल, युवा वाहिनी’ के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने शहर भर में एक भव्य शोषण यात्रा निकाली। मल्लीताल भगवा ध्वज से शुरू हुई यात्रा मॉल रोड होते हुए हनुमानगढ़ पहुंची जहां उन्हें मंदिर व्यवस्थापकों की तरफ से हलुवे का प्रसाद दिया गया। रैली तल्लीताल बाजार होते हुए सीधे भगवे पर सम्पन्न हुई, जहां भक्तों को स्वादिष्ट कड़ी भात और सलाद का प्रसाद वितरित किया गया। रैली को सफल बनाने में युवाओं की टोलियों के साथ ‘जय श्री राम सेवा दल’, विश्व हिंदू परिषद और ‘हनुमान भक्त’ दल के सदस्यों का बड़ा योगदान रहा। युवा वाहिनी ने यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया है। श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि  हनुमान जयंती के अवसर पर 22 अप्रैल को चार्ट पार्क में भजन संध्या का आयोजन होगा और 23 अप्रैल को सुंदरकांड के पाठ के साथ ही भगवा ध्वज भी बदला जाएगा और प्रशाद वितरण किया जायेगा। यात्रा में शामिल थे अध्यक्षयात्रा में शामिल थे मनोज कुमार विनोद सिंह, शैलेंद्र बिष्ट,अनिल ठाकुर,अजय सिंह, दीपक, दीपक कुमार, किशोर ढेला पंकज बिष्ट सोनू बिष्ट. सुनील सूरज विशाल, अमित,रोहित, राजेंद्र परगई, रवि फर्त्याल, किशन,भुवन सिंह बिष्ट, रोहित कुमार,विनोद कुमार,राहुल,अमित शाह,दिव्यांशु जोशी, चंदन जोशी,,आदि लोग शामिल थे l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement