भीमताल ब्लॉक सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान आयुष्मान आरोग्य मंदिर जंगलीयागांव बुड़ाधुरा सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत लगे शिविर में 130 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई

भीमताल l भीमताल ब्लॉक100 सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान आयुष्मान आरोग्य मंदिर जंगलीयागांव बुड़ाधुरा सौ दिवसीय टीबी मुक्त( Nikshy )अभियान के तहत लगे शिविर में 130 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। टीबी बिमारी के लक्षण व बचाव की विस्तार से जानकारी दी क्षेत्र में लगे विशेष स्वास्थ्य शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क ।ब्लड प्रेशर (बीपी) और ब्लड शुगर 130 लोगों का एक्स रे, 107की बलगम जांच 95 की स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी मरीजों को सरकार व विभाग से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। बताया की समय पर इलाज शुरु करने से टीबी बिमारी को आसानी से हराया जा सकता है। बताया की सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत गांव गांव स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमे स्वास्थ्य विभाग के दिनेश रावत अमित आर्य प्रभा मीनाक्षी जानकी जोशी आशा मनीष आदि मौजूद थे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाया दिए हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल में आगामी 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा विंटर कॉर्निवाल, विंटर कार्निवाल में पहाड़ की संस्कृति, पहाड़ का भोजन,पहाड़ के कलाकार के साथ ही बॉलीवुड कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी, वर्ष 2018 के बाद नैनीताल में होगा भव्य विंटर कार्निवाल
Ad Ad