29 में होली होली महोत्सव के तहत बाल होली गायन कार्यशाला जारी, नैनीताल में होली कार्यक्रम की धूम, 29 में होली महोत्सव में होल्यार विमला तिवारी, मोहिनी बिष्ट, अमर सिंह गैडा, निधि जोशी एवं हयात सिंह बिष्ट को सम्मानित किया जाएगा l

नैनीताल l युगमंच नैनीताल की पहल पर आयोजित 29वे होली महोत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है. आयोजन में शारदा संघ, मां नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट, नैनीताल समाचार, संस्कृति विभाग सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा योगदान दिया जा रहा है. एक रचनात्मक पहल के रूप में आने वाली पीढ़ी को होली गायन परंपरा से जोड़ने के उद्देश्य से बच्चों हेतु होली गायन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है l वरिष्ठ होल्यार राजेंद्र लाल शाह एवं संगीत के क्षेत्र में अद्वितीय महारत रखने वाले संगीतज्ञ नवीन बेगाना के नेतृत्व में युवाओं को एवं बच्चों को होली गायन की बारीकियां के साथ शास्त्रीय गायन एवं पारंपरिक होली का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आगामी 9 मार्च को होने वाले भव्य कार्यक्रम में खड़ी होली के विशेषज्ञ दल के रूप में विशेष आमंत्रित धोलादेवी के गोपाल सिंह गैडा की टीम द्वारा नैना देवी मंदिर परिसर से खड़ी होली गायन से 29वे होली महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा. इसके पश्चात रामसेवक सभा मल्लीताल में विद्यार्थियों सहित महिला दलों द्वारा होली प्रस्तुत की जाएगी l महिला दलों में हनुमान मंदिर महिला समूह, माँ हाट कालिका महिला महिला समूह, सी आर एस टी प्राईमरी वीग, होली दल कृष्णापूर, देवरानी जेथानी अयारपाता टीम, जय मां वैशनौ महिला समूह, नैनी महिला एवं बाल विकास समिति, नैना महिला जागृति संस्था, शेर का डांडा महिला महिला समूह, वृंदावन संगीत एवं नृत्य अकैडमी, नव साँस्कृतिक सत्संग समिति snow view, रिद्धि सिद्धि समूह, माँ जगदबा समूह, मां पाषण देवी महिला होली समूह, नंदा स्वयं सहायता समूह, सहित भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सी आर एस टी इंटर कॉलेज, की टीमों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इसके साथ ही गत वर्षों की भांति शारदा संघ में बैठ होली विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र लाल साह, जहूर आलम, मोहन चंद्र जोशी, विनोद पांडे, नवीन बेगाना, भास्कर बिष्ट, मनोज कुमार, अनिल कुमार, रफत आलम, अमिता साह, अदिति खुराना, जय जोशी, दिनेश उपाध्याय, दीपक सहदेव, डॉ. हिमांशु पांडे, मनोज कुमार, मनु, स्वतंत्र साह, कनिका रावत राणा, संजू, आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है.

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 258 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement