विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा पर्व पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक फतेहपुर शाखा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फतेहपुर l कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शाखा प्रबंधक भुवन चंद्र पांडे द्वारा पर्यावरण दिवस की उपयोगिता के बारे में बताते हुए जीवन के लिए आवश्यक दो महत्वपूर्ण तत्व जल और पेड़ों के महत्व बारे में बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पानी की एक-एक बूँद को बचाने और पौधा रोपण करने से हम पर्यावरण को संरक्षित करते हुए प्रकृति को प्रदूषण से मुक्त रखने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजनाओं की उपयोगिता पर भी जानकारी प्रदान की गई। विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को रोजगार के संबंध में बैंक एवं सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की भी उनके द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सभा को संबोधित करते हुए बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा डिजिटल माध्यमों के बैंकिंग में बढ़ते प्रचलन से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि डिजिटल माध्यमों के उपयोग से बैंकिंग सेवाओं में न केवल पारदर्शिता आई है बल्कि बैंकिंग संबंधी कार्य त्वरित गति से भी निस्तारित होते हैं, बशर्ते की अपने खाते से संबंधित गोपनीय जानकारियां किसी तृतीय पक्ष को बिल्कुल भी साझा न की जाए । बी डी नैनवाल द्वारा यह भी बताया गया कि विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचने में गावों का अहम योगदान होगा, क्योंकि विकसित भारत का मार्ग भी विकसित गांव से होकर ही गुजरेगा। इस अवसर पर बैंक सखी तोशिता बोरा,सौरभ पुंडीर, रूचि जोशी, दीपक सनवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अगर आप भी आ रहे हैं कैंची धाम तो नैनीताल पुलिस का ये डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें घर से, श्री कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर 14 व 15 जून 2025 को जनपद नैनीताल का ट्रैफिक प्लान शटल सेवा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement