लवकुश बाल संस्कार केन्द्र पर बच्चों को रामकथा सुनाते हुए पढाया गया

नैनीताल l गुरुवार को चुक्खूवाला बस्ती में सेवा प्रमुख, केशव नगर, (आर. एस.एस.) स्वामी एस. चंद्रा के संचालन में लवकुश बाल संस्कार केन्द्र पर बच्चों को रामकथा सुनाते हुए पढाया गया, आज श्रीराम का राजतिलक से लेकर राम वनवास, केवट लीला, चित्रकूट, सूर्पनखा, सीता हरण, सीता खोज, बाली, सुग्रीव, हनुमान मिलन, बाली वध तक सुनाया गया, साथ ही शब्दों को लिखने के लिये कहा गया, 26 सितम्बर को राम जन्म, सीता जन्म से लेकर महर्षी विश्वमित्र, गुरुकुल शिक्षा, ताडका वध, सीता स्वयंबर, अयोध्या घर वापसी तक सुनाई गई, केन्द्र में आंगनवाडी में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, कक्षा 1 एवं 2 को कुमारी राधिका, कु. मानसी ने पढाया, लव कुश बाल संस्कार केंद्र में आज 58 बालक, बालिकाएं उपस्थित रहे, बच्चों में उत्साह देखने लायक रहता है, रोज बच्चों को चाकलेट, टाफी वितरण की जा रही है.

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement