आखिरकार नाव चालकों को मिली लाइफ जैकेट

नैनीताल l नैनीझील में नौकायन करने वाले पर्यटकों को अब जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी। पालिका की ओर से जमा की गई राशि नाव संचालकों को वापस किये जाने के बाद लाइफ जैकेट खरीद ली गई है। पालिका ईओ ने 800 लाइफ जैकेट वितरित की।
बता दे कि नैनी झील में 312 चप्पू व पैडल नाव का संचालन होता है। 2022 के बाद से नाव चालकों को पालिका की ओर से लाइफ जैकैट उपलब्ध नहीं कराई गई थी। पालिका की ओर से कई बार लाइफ जैकेट खरीद के लिए टेंडर आमंत्रित किये मगर तकनीकी खामियों व आपत्तियों के चलते खरीद नहीं हो सकी। जिस कारण बीते माह पालिका ने शुल्क के रुप में जमा की गई राशि लौटा दी। संचालकों ने तेजी दिखाते हुए 1600 जैकेट खरीदी है। बुधवार को ईओ दीपक गोस्वामी ने नाव चालकों को जैकेट वितरित किये। साथ ही निर्देशित किया कि बिना लाइफ जैकेट किसी भी दशा में नौकायन न करवाये। उल्लंघन पाये जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।