नवरात्र में होने वाले प्रखड़ नैनीताल में मंदिरो में विक्रम तिथि के अनुसार 9 अप्रैल को हंस कृति आश्रम में 5 हनुमान चालीसा का पाठ और सत्संग किया जायेगा ।
Advertisement
नैनीताल l नवरात्र में होने वाले प्रखड़ नैनीताल में मंदिरो में विक्रम तिथि के अनुसार 9 अप्रैल को हंस कृति आश्रम में 5 हनुमान चालीसा का पाठ और सत्संग किया जायेगा । 14 रविवार को 3 बजे से 5 हनुमान चालीसा का पाठ सात नंबर के हनुमान मंदिर पर होंगा । 20 अप्रैल को सिराला भवन (आयरपता) पर सुंदर काण्ड का आयोजन किया जाना है। इन सभी प्रोग्राम में आप सभी अधिक से अधिक संखिया में शामिल हो ने की कृपा करे।।जिसमे जिला सह मंत्री विवेक वर्मा,प्रखंड मंत्री प्रकाश नोटियाल ,बजरंग दल संयोजक गौरव हार्पर सह संयोजक कुनाल बेदी,सत्संग प्रमुख मयंक, मातृ शक्ति संयोजक रसमी मातृ शक्ति सह संयोजक गीता ,कनिष्ठ सहयोजिका मालती ,दुर्गा वाहिनी साहियोजिका वैशाली सह साहियोजिका रेनू विद्यार्थी प्रमुख अधिया , कार्यकर्ता रेनू जी एव अनेक कार्यकर्ता सामिल रहे।
Advertisement
Advertisement