राज्य अतिथि गृह में आम आदमी पार्टी की जिला समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित कि गई

नैनीताल। राज्य अतिथि गृह में आम आदमी पार्टी की जिला समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित कि गई । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के विधायक व उत्तरखंड सह प्रभारी रोहित मेहरूलिया रहें। इस मौके पर उत्तरखंड सह प्रभारी रोहित मेहरूलिया ने उत्तराखंड के 13 जिलों के कार्यकर्त्ताओं की कार्य समीक्षा की । सभी जिलों से आए कार्यकर्त्ताओं ने अपने अपने जिले की कार्य समीक्षा प्रस्तुत की।
इस दौरान दिल्ली के विधायक व उत्तरखंड सह प्रभारी रोहित मेहरूलिया ने कहा की आज कई जिलों के कार्यकर्त्ता यहा आए है जिनके द्वारा अपने अपने जिले में हो रही कार्यों को प्रस्तुत किया गया है। कार्यसमिति की बैठक में 13 जिले से प्रतिनिधि पहुंचे है। कहा कि आप पार्टी दिल्ली से निकल कर देश के कोने कोने तक फैल रही है। आप पार्टी का पंजाब, दिल्ली में बेहतर कार्य किया जा रहा। कहा कि आगामी चुनाव में जनता का सहयोग रहा तो आम आदमी पार्टी अपने बलबूते के साथ सिम्बल पर पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेगी उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओं से अपील कि है की निकाय चुनाव में बीजेपी को हार का मज़ा चखाना है। ये सब पार्टी के एकजुट होने पर ही संभव है। बैठक में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलैर ने भी पार्टी को एकजुट करने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रदेश सचिव हरीश बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ,जिलाध्यक्ष गिरीश सत्यबली,नगर अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी, महिला अध्यक्ष विद्या देवी, मिडिया प्रभारी विनोद कुमार, आदित्य, ललित पंत, एलएम पंत, हरीश बिष्ट, सुनिल कुमार, श्रीकांत खंडवाल,डीएस कौटिल्य,राकेश भट्ट,हर्ष सिरोही,दीप आर्य, अनिल कश्चयप, सतपाल सिंह ठुकराल, जगत सिंह, जसवीर सिंह, श्याम लाल समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement