हाईकोर्ट परिसर से एक लावारिश कुत्ता पकड़ा
नैनीताल। हाईकोर्ट परिसर में बीते 20 अक्तूबर को छह वर्षीय बच्ची को लावारिस कुत्तों के झुंड की ओर से काटने के मामले के बाद पालिका ने क्षेत्र में कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। परिसर में निवासरत लोगों की मांग पर मंगलवार को पालिका ने कोर्ट परिसर में टीम लगाकर एक कुत्ता पकड़ा, जिसे एबीसी सेंटर में रखा गया है।
परिसर निवासियों ने एसडीएम को पत्र लिखकर कहा था कि बीते एक माह में परिसर में ही छह से सात कुत्तों के द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं हो चुकी है। 20 अक्तूबर को छह वर्षीय बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। एसडीएम के निर्देश पर मंगलवार को पालिका की टीम ने कोर्ट परिसर में अभियान चलाया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि पालिका ने एक कुत्ते को पकड़ा है, जिसे एबीसी सेंटर में रखा गया है। बुधवार को भी अभियान चलाया जाएगा।
Advertisement



Advertisement