15 अगसत को आल इंडिया वोमेन कान्फ्रेंस शाखा नैनीताल द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया

नैनीताल l 15 अगसत को आल इंडिया वोमेन कान्फ्रेंस शाखा नैनीताल द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया संस्था द्वारा झंडारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया जिसमें अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, शांति मेहरा, मंजू कोटलिया प्रीति शर्मा, तारा राणा, ,रेखा त्रिवेदी, ,नंदिनी पंत, पार्वती मेहरा,गीता पांडे,सावित्री सनवाल, मीनू बुढलाकोटी, मंजू बिष्ट, अमिता साह,गजाला, आफरीन और अजकी उपस्थित रहे आज संस्था द्वारा प्रीति शर्मा को संस्था का नया सचिव नियुक्त किया गया
Advertisement
Advertisement






