अवैध तरीके से फेरी लगाकर सामान बेचने वाले 14 लोग पकड़े

Advertisement

नैनीताल। मेले के दौरान अवैध रूप से फेरी लगाकार सामान बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने मेला क्षेत्र से 14 लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। बता दें कि नैनीताल में नंदा देवी मेले के दौरान कई बाहरी फेरी लगाने वाले लोग यहां पहुंच गए हैं। जो अवैध तरीके से मेला क्षेत्र में फेरी लगाकर सामान बेच रहे हैं। जिसको देखकर पुलिस की ओर से रोजाना मुनादी कर अवैध तरीके से दुकान न लगाने व फेरी न करने की अपील भी की जा रही है। मंगलवार को भी मेला क्षेत्र में भारी संख्या में फेरी लगाने वाले फेरी लगा रहे थे। जिसको देखते हुए पुलिस ने गश्त कर 14 लोगों को उनके सामान सहित पकड़ लिया। एसआई प्रियंका मौर्या ने बताया कि अवैध तरीके से मेला क्षेत्र में फेरी लगाने पर यूपी से आए राम बाबू, राजीव, विकास, मुन्ना, जीशान, गुल्ले, इमरान, अनीश, शकील, मो उमर, आरिफ, अमन, सजीव व शनी के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement