यातायात नियमों को तोड़ने पर तल्लीताल पुलिस ने 13 वाहन सीज किये
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने व अन्य यातायात नियमों को तोड़कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला दिया है। पुलिस ने रविवार को यातायात नियमों का उलंघ्घन करने पर 13 वाहन सीज कर दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर तल्लीताल में एसओ रमेश बोरा ने नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने वालों व यातायात नियमों को ताक में रख वाहन चलाने वालों कर खिलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने तल्लीताल क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को नियमों का पालन करना सीखाया। इस दौरान यातायात नियमो का उलंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि रोडवेज परिसर में वाहन खड़ा कर सवारी बैठाने पर पांच टैक्सी कार, निजी वाहन को टैक्सी में चलाने पर दो व बिना दस्तावेज एक कार सीज की गई। इसके साथ ही मोडिफाई साइलेंसर होने पर एक, तीन सवारी बैठाने पर दो स्कूटी व बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाने में एक स्कूटी सीज की गई है। कुल 13 वाहन सीज किये हैं।