विवेक राय ने कार्यभार संभाला

नैनीताल। विवेक राय ने जिला मुख्यालय नैनीताल में गुरुवार कों अपर जिलाधिकारी का पद ग्रहण कर लिया है। इससे पहले नैनीताल में एडीएम शिवचरण द्विवेदी थे। विवेक रॉय इससे पहले काशीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त रहें है । काशीपुर का नगर आयुक्त बनने से पहले वह हल्द्वानी में एसडीएम के पद पर भी रह चुके हैं। और मंडी समिति हल्द्वानी के प्रशासक भी रहें हैं। एडीएम विवेक रॉय अल्मोड़ा के भूलेख, राजस्व पुलिस सर्वेक्षण और प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकारी निदेशक भी रह चुके हैं। विवेक रॉय हल्द्वानी , कालाढूंगी, रामनगर, धारी कोश्याकटोली में एसडीएम भी रह चुके है। 2009 से 2012 तक तहसीलदार के पद नियुक्त रहें। इस दौरान एडीएम विवेक रॉय में बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जो निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन किया जाएगा l शासन की जो नीतियों होंगी जन जन तक तेजी से पंहुचे व समस्या का जल्द समाधान हो। कहा कि आम जनता लाभान्वित हो यही उद्देश्य है।

Advertisement