विश्व हिंदू परिषद ( बजरंग दल) मातृ शक्ति,दुर्गा वाहिनी द्वारा 7 नंबर के हनुमान मंदिर में 5 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

नैनीताल l विश्व हिंदू परिषद ( बजरंग दल) मातृ शक्ति,दुर्गा वाहिनी द्वारा 7 नंबर के हनुमान मंदिर में 5 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सभी भक्तों को बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया। ।जिसमें उपस्थित जिला सह मंत्री विवेक वर्मा,प्रखंड मंत्री प्रकाश जी, अधिवक्ता भूपेंद्रसिंह कोरंगा,अधिवक्ता नितिन कार्की, संयोजक गौरव हार्पर,सह संयोजक कुनाल बेदी, विद्यार्थी प्रमुख ऋतिक ,सत्संग प्रमुख मयंक सिराला, मातृ शक्ति संयोजिका रश्मि ,सह संयोजिका गीता,राधा,कमला, दुर्गा वाहिनी वैशाली,विद्यार्थी प्रमुख अधिया,कमला,खुशी, एवं अधिक मात्र में बच्चे उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 357वे दिन भी जारी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement