रूसी बाईपास में छात्रों के दो गुट भिड़े, मारपीट में दो छात्र घायल, एक पक्ष ने थाने में तो दूसरे ने कोतवाली में दी तहरीर

Advertisement

नैनीताल। रूसी में छात्रों के दो गुटों में हुए विवाद में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को रैफर एक को छुट्टी दे दी है। दोनों पक्षों की ओर से थाना व कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को कॉलेज के छात्र रूसी एक कैंप साइट में पार्टी कर रहा था। पार्टी से वापसी के दौरन देर शाम रूसी बाईपास में किसी बात को लेकर छात्रों में कहसुनी हो गई। कहासुनी बढ़ी तो छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। आपसी मारपीट में एक गुट के युवक के सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया तो वहीं दूसरे गुट के युवक का हाथ फ्रेक्चर हो गया। घायल छात्रों को उसके साथी बीडी पांडे अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल विशांक बिष्ट को रेफर कर दिया। उसके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल के भाई सिदार्थ बिष्ट ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कई युवकों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष का अर्जुन रौतेला के हाथ भी फ्रेक्चर हुआ है। बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद अर्जुन ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। युवकों के मारपीट की खबर पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई है। कोतवाल हरपाल सिंह व एसओ रमेश बोहरा ने बताया युवकों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement