भूमियाधार में लगी दुकानें कर रही यातायात प्रभावित

नैनीताल। नैनीताल भवाली रोड में भूमियाधार के समीप लगी दुकानें यातायात प्रभावित कर रही हैं। दुकान वाले क्षेत्र में वाहन पार्क हो रहे हैं जिससे क्षेत्र में जाम लग रहा है। बता दें कि भूमियाधार क्षेत्र में अवैध तरीके से दर्जनों दुकाने लगाई गई हैं। हांलाकि दुकानों से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। लेकिन यह दुकाने यातायात को प्रभावित कर रही हैं। सड़क किनारे लगी दुकानों के चलते क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहन पार्क हो रहे हैं। सोमवार को भी क्षेत्र में दर्जनों वाहन पार्क होने से कई बार यातायात प्रभावित रहा। वीकेंड में यहां कई बार यातायात व्यवस्था प्रभावित रहती है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में पूर्व में भी अभियाय चलाकर दुकानें हटाई गई थी। एक बार और अभियान चलाकर दुकानें हटाया जाएंगी


