बड़े भाई के डीएल पर स्कूटी लेकर नैनीताल पहुंचे पर्यटक, दो स्कूटी सीज

नैनीताल। बड़े भाई का डीएल लेकर दो पर्यटक काठगोदाम से टैक्सी स्कूटी किराए पर लेकर नैनीताल आए तो पुलिस ने पकड़ लिया। यातायात पुलिस की ओर से दोनों युवकों की लाई गई स्कूटी सीज कर दी हैं। मंगलवार को यातायात पुलिस की ओर से टीएसआई हरीश फ़र्त्याल व अमित आर्य मल्लीताल मस्जिद तिराहे पर चैकिंग अभियान में जुटे थे। इस दौरान दो युवक टैक्सी स्कूटी लेकर वहां से गुजरे तो वह पुलिस को देख घबराकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने अन्य स्कूटी चालकों के साथ उन दोनों से भी लाइसेंस व स्कूटी के दस्तावेज दिखाने की बात कही तो उन्होंने ड्राइविंग लायसेंस दिखाया। जब पुलिस ने युवकों से गहराई से पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि वह अपने भाई का लाइसेंस लेकर आये हैं। वहीं स्कूटी संचालकों को जानकारी होने के बाद भी उनकी ओर से स्कूटी किराए में दी गई। टीएसआई हरीश फ़र्त्याल ने बताया यूपी वाराणसी निवासी मयंक तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। स्कूटी संख्या यूके 04 टीबी 3182 व यूके 04 टीबी 7656 सीज कर दी है।

Advertisement