पर्यटक आवाज ग्रह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा 32 वें दल के यात्रियों का कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने स्वागत किया

नैनीताल l पर्यटक आवाज ग्रह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा 32 वें दल के यात्रियों का कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने स्वागत किया ।यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाए। दिनेश गुरु रानी द्वारा यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई व शपथ रजिस्टर भरवाया गया ।यात्रियों ने मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधारोपण किया। यात्रियों को काला पानी मंदिर परिसर व जौलिगकौग में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए ।यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए की जा रही पहल की सराहना की। यात्री दल का स्वागत करने वालों में कोऑर्डिनेटर कुंदन लाल, वेद प्रकाश, पदम सिंह, शेर सिंह, हर सिंह ,महेश कुमार, सौरभ खोलिया दीपक बिष्ट विजयबोरा आदि शामिल थे।

Advertisement