बिड़ला इंस्टिट्यूट, भीमताल में एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से तीन दिवसीय नासा इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज का आयोजन शनिवार को किया गया।

भीमताल l बिड़ला इंस्टिट्यूट, भीमताल में एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से तीन दिवसीय नासा इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज का आयोजन शनिवार को किया गया। इस हैकथॉन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. भुवन भट्ट (पूर्व वैज्ञानिक, IIA), सम्मानित अतिथि डॉ. कुंतल मिश्रा (वैज्ञानिक, ARIES), श्री रूपिन थापा (CTO, एस्ट्रोवर्स), श्री शुभम कुमार (सह-संस्थापक एवं COO, एस्ट्रोपाठशाला), श्री राहुल पांतरी (सह-संस्थापक एवं COO, एस्ट्रोस्टॉप्स), श्री अजय रावत (सह-संस्थापक एवं CEO, एस्ट्रोवर्स) और बिड़ला इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. बी.के. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। यह कार्यक्रम नासा द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैकथॉन है, जो 100 से अधिक देशों में होती है। इस वर्ष उत्तराखंड में यह पहली बार आयोजित की गई, और इसे एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 50 से अधिक टीमों ने भाग लिया, जिनमें पंजाब, देहरादून आदि के विभिन्न कॉलेजों से 6-6 सदस्यीय टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी अंतरिक्ष अन्वेषण से संबंधित 20 से अधिक मौजूदा समस्याओं पर काम करेंगे और उनके समाधान के लिए अपने ऐप विकसित करेंगे। यदि इन समस्याओं का कोई प्रभावी समाधान निकलता है, तो वह अंतरिक्ष अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण खोज साबित हो सकती है। यह प्रतियोगिता 7 अक्टूबर तक चलेगी, और इसके बाद शीर्ष तीन टीमों को नासा की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। वहां वे विभिन्न देशों की टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। विजेता टीमों को नासा से प्रशंसा और आमंत्रण प्राप्त होगा, साथ ही नासा के वैज्ञानिकों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस, जो पहले से ही शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में “एस्ट्रोपाठशाला” और “एस्ट्रोस्टॉप्स” जैसे खगोल विज्ञान पर आधारित बेहतरीन कार्य कर रहा है, ने इस आयोजन से अपने नेतृत्व को और मजबूत किया है। एस्ट्रोवर्स के CEO, श्री अजय रावत ने दो विजेता टीमों को एस्ट्रोस्टॉप्स ऑब्जर्वेटरी में दो दिन और एक रात के शैक्षिक भ्रमण का अवसर देने की घोषणा की, जिससे प्रतियोगियों में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता के दौरान, जब प्रतिभागी लगातार कई घंटे काम कर रहे थे, तब उन्हें विश्राम देने के लिए बिड़ला इंस्टिट्यूट के छात्रों और एस्ट्रोवर्स की टीम द्वारा एक म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान की कल्चरल संस्था की बैंड ने अपने प्रदर्शन से प्रतिभागियों का मनोरंजन किया।इस कार्यक्रम में बिड़ला इंस्टिट्यूट के विभिन्न फैकल्टी सदस्य, जैसे डॉ. सन्देश त्रिपाठी, श्री नीरज सिंह बिष्ट, श्री नितिन छिमवाल, श्री मनीष भट्ट, और श्री प्रशांत मिश्रा भी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों में हैकथॉन के दूसरे दिन के लिए काफी उत्साह देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  सर्वाधिक अंकों के साथ माउंट फोर्ट एकेडमी ने मारी बाजी
Advertisement
Ad Ad
Advertisement