तल्लीताल पुलिस के द्वारा पूरे छेत्र में सीनियर सिटीजनस से मिलकर उनके हाल चाल जानने का अभियान चलाया
Advertisement
नैनीताल l नगर के तल्लीताल पुलिस के द्वारा पूरे छेत्र में सीनियर सिटीजनस से मिलकर उनके हाल चाल जानने का अभियान चलाया l बुजुर्गों ने भी दिया पुलिस कर्मियों को जुग जुग जियो का आशीर्वाद…सभी बुजुर्गों द्वारा पूछने पर बताया गया की बेटे बहू के द्वारा उनका अच्छे से रखा जा रहा है खयाल ,बुजुर्गों की सुरक्षा व सहायता के लिए तल्लीताताल पुलिस के द्वारा उनको अपने नंबर भी दिए गए जिनके माध्यम से बुजुर्ग 24 घंटे किसी समय भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं साथ ही छेत्र में रह रहे लाइसेंस धारी नागरिकों के शस्त्रों का भी सत्यापन किया गया l
Advertisement
Advertisement