नगर की स्ट्रीट लाइट दिन भर जलती रही

नैनीताल। नैनीताल नगर में शनिवार को स्ट्रीट लाइटें दिन भर जलती रहीं। जो स्थानीय लोगों की चर्चा का विषय बनी रहीं। बता दें कि शहर में पालिका की स्ट्रीट लाइट हमेशा लोगों की चर्चा का विषय बनी रहती है। इधर शनिवार को भी दिनभर पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट दिन में भी जली रही। शहर से लेकर हनुमानगढ़ी तक दिन में जलती स्ट्रीट लाइट लोगों की चर्चा का विषय बनी रही। मामले में पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि दो दिन लगातार बारिश व हवा के चलते लाइन में कहीं फॉल्ट आया है। जिसके चलते दिन में भी कुछ जगह स्ट्रीट लाइट जलती रही। कहा कि जल्द ही समस्या को खोजकर उसका समाधान कर लिया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 258 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement