विभिन्न मांगों को लेकर चार अक्टूबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार पर रहेंगे चिकित्सक अस्पताल में बैठक कर रणनीति तय की

Advertisement



नैनीताल। सुगम दुर्गम तैनाती मानकों को पुनर्निर्धारित किए जाने, दुर्गम क्षेत्रों में तैनाती पर 50 प्रतिशत दुर्गम भत्ता देने समेत तमाम मांगों को लेकर चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया है। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के बैनर तले चिकित्सकों ने चार अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाने का निर्णय लिया है। बीडी पांडे अस्पताल में चिकित्सकों ने बैठक कर कार्य बहिष्कार की रणनीति तय की। उन्होंने चेताया कि तीन अक्टूबर को सभी चिकित्सक बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे।
शनिवार को प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के बैनर तले बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सकों ने बैठक की। चिकित्सकों ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में डीपीसी व्यवस्था लागू करने, पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात चिकित्सकों को 50 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने, सुगम व दुर्गम जिलों का पुनर्निर्धारण करने, मासिक वाहन भत्ता देने, दंत चिकित्सकों का रिक्त पदों के सापेक्ष समायोजन करने समेत अन्य मांगे की जा रही है। बताया कि मांगो को लेकर तीन अक्टूबर को सभी चिकित्सक बाह में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करेंगे। यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो चार अक्टूबर से कार्यबहिष्कार शुरू करते हुए विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement