महात्मा गांधी जी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मतिथि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जे सी बोस तकनीकी परिसर भीमताल में दोनों महान विभूतियों का स्मरण किया गया
भीमताल l महात्मा गांधी जी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जन्मतिथि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जे सी बोस तकनीकी परिसर भीमताल में दोनों महान विभूतियों का स्मरण किया गया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । इस मौके पर परिसर के विद्यार्थियों ने अपने भाषण भी प्रस्तुत किए गए। इनमें भेषज विज्ञान विभाग के बी फार्म के विद्यार्थी नीलम देवराड़ी, अंशिका रावत, अंजू बनकोटी, दिव्यांशु गंगवार, गरिमा कबडवाल और शर्मिष्ठा बृजवासी, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के महक मेहरा, ब्रजेश कुशवाहा, प्रबंध अध्ययन विभाग के हीया मठपाल, दिव्य पंत, अंचला शुक्ला, कम्युनिटी कॉलेज के शरद शुक्ला द्वारा अपने- अपने व्याख्यान दिए गए। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह, संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रो कुमुद उपाध्याय, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो वीना पांडे, प्रॉक्टर डा रिशेंद्र कुमार, डा तीरथ कुमार, डा आशीष बिष्ट, डा नरेंद्र कुमार, नरेश पंत, डा लक्ष्मण सिंह रौतेला, गोकरण रखोला, हीरा सिंह, कृष्णा शर्मा, ललित उपाध्याय, नरेंद्र नेगी सहित शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र शामिल हुए।