7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम चौथे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राजकीय पालीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस को स्वयंसेवियो ने दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ की l कार्यक्रम मे “साईबर सिक्योरिटी” विषय पर पोस्टर,भाषण तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन समूह को जागरूक किया गया।आज के बौद्धिक सत्र मे श्री रजनीश भूटानी(व्याख्याता आई०टी०)ने साईबर सिक्युरिटी, साईबर क्राइम, इंटरनेट मनी फ्राउडिंग के बारे मे स्वयंसेवियों को जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज वर्मा, श्रीमती रंजना रावत, सुश्री कविता नेगी द्वारा किया गया।इस दौरान 150 स्वयंसेवियो के साथ राधिका जी भी उपस्थित रही।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 286 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement