आचार्य नरेन्द्र देव राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान केन्ट नैनीताल मे गाँधी जयन्ती पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में सेंट मेरी कॉलेज ने बाजी
नैनीताल l आचार्य नरेन्द्र देव राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान केन्ट नैनीताल मे गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य ओ पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए l इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बीच डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई l जिसके निर्णायक रंगकर्मी डा० मोहित सनवाल एवं हरीश राणा थे l जिसमे दस विद्यालयो ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता मे प्रथम सेन्ट मेरी कान्वेन्ट, द्वितीय मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, तृतीय राधा चिल्ड्रन एकेडमी रहा l सभी विद्यालयो को पुरुष्कृत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के हाई स्कूल व इन्टर मे प्रथम आये छात्रो को भी पुरुष्कृत किया l
कार्यक्रम का संचालन दीपशिखा अधिकारी व खुशी बिष्ट ने किया। मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता आर्या विधायक आर डी पालीवाल एम डी मन्डी समिति डा० हरीश बिष्ट ब्लाक प्रमुख भीमताल . श्री डी एस मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार संजय सुयाल सचिव जिला बार एसो० श्रीमती तारा बोरा प्रधानाचार्य विशन सिह मेहता कर्नल अजय जोशी उपस्थित थे l संस्थान के प्रबन्धक चन्दन सिह अधिकारी सचिव ममता अधिकारी व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर तपिषा अधिकारी मोनिका भाकुनी वैभव हर्षित राजीव लखविन्दर तुलसी बिष्ट कमला बिष्ट पुष्पा मेर आर एस चिलवाल टीकम सिंह बोरा विष्णु सिह बिष्ट व विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक व शहर के नागरिक उपस्थित रहे l