आचार्य नरेन्द्र देव राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान केन्ट नैनीताल मे गाँधी जयन्ती पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में सेंट मेरी कॉलेज ने बाजी

Advertisement

नैनीताल l आचार्य नरेन्द्र देव राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान केन्ट नैनीताल मे गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य ओ पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए l इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बीच डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई l जिसके निर्णायक रंगकर्मी डा० मोहित सनवाल एवं हरीश राणा थे l जिसमे दस विद्यालयो ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता मे प्रथम सेन्ट मेरी कान्वेन्ट, द्वितीय मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, तृतीय राधा चिल्ड्रन एकेडमी रहा l सभी विद्यालयो को पुरुष्कृत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के हाई स्कूल व इन्टर मे प्रथम आये छात्रो को भी पुरुष्कृत किया l
कार्यक्रम का संचालन दीपशिखा अधिकारी व खुशी बिष्ट ने किया। मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता आर्या विधायक आर डी पालीवाल एम डी मन्डी समिति डा० हरीश बिष्ट ब्लाक प्रमुख भीमताल . श्री डी एस मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार संजय सुयाल सचिव जिला बार एसो० श्रीमती तारा बोरा प्रधानाचार्य विशन सिह मेहता कर्नल अजय जोशी उपस्थित थे l संस्थान के प्रबन्धक चन्दन सिह अधिकारी सचिव ममता अधिकारी व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर तपिषा अधिकारी मोनिका भाकुनी वैभव हर्षित राजीव लखविन्दर तुलसी बिष्ट कमला बिष्ट पुष्पा मेर आर एस चिलवाल टीकम सिंह बोरा विष्णु सिह बिष्ट व विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक व शहर के नागरिक उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर आज राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में सफाई अभियान की शुरुआत की गई
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement