नगर के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जॉन्स स्कूल में गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया

Advertisement

नैनीताल । नगर के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जॉन्स स्कूल में आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और गांधीजी के विचारों का प्रचार-प्रसार करना था। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा दोनों महापुरुषों के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए की। उन्होंने छात्रों को उनके आदर्शों को अपनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने निबंध, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से गांधीजी और शास्त्रीजी के सिद्धांतों को प्रस्तुत किया। विशेष रूप से “सत्य और अहिंसा” और “जय जवान, जय किसान” जैसे मूल्यों पर जोर दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर शांति और एकता की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी को एकजुटता का एहसास कराया। इस प्रकार, सेंट जॉन्स स्कूल ने गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती को यादगार बनाने के लिए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या विनिता रावत,पूनम बिष्ट,ज्योती त्रिपाठी,लता फर्त्याल रावत,किरण मेर, आशा जोशी,मोनिका आर्या,अनिता बोरा, रुचि साह,पल्लवी जोशी, साहिन,मोनिका वर्मा, विक्रम सिंह रावत,संजय कुमार,तुलसी,पूनम,रेणु आदि उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें 👉  लेक सिटी क्लब की अभिव्यक्ति इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता 19 को
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement