शनिवार को “ट्रैफिक नियंत्रण में आम जन का सहयोग” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

नैनीताल l दून में तेजी से बढ़ती आबादी और वाहनों के दबाव से शहर की सांस फूल रही है।शहर की आंतरिक सड़कों को चौड़ा करने पर भी जाम से पूरी राहत नहीं मिली है। सड़कों पर बाटलनेक खुल नहीं पाए हैं।यातायात पुलिस विभाग की क्षमताएं सीमित होने पर भी व्यवस्थाओ को सुचारू बनाए रखने में सफलता मिली है,लेकिन वाहन चालकों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना इस समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण कदम होगा। ये विचार”ट्रैफिक नियंत्रण में आम जन का सहयोग” विषय पर पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक जगदीश पंत की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ नागरिकों ने व्यक्त किए। संचालन निरीक्षक नरेश चंद्र ने किया। बैठक में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,वरिष्ठ नागरिकों समेत सार्वजनिक वाहन सेवाओं की यूनियनों के प्रतिनिधी भी शामिल थे।नागरिकों का यह भी सुझाव था कि शहर की आंतरिक सड़कों के बीच पिलर्स पर, दिल्ली,नोएडा,बेंगलुरु आदि बड़े शहरों में बने ऊंचे एलिवेटेड रोड बना कर ही किया जा सकता है।इसके लिए विभागों को अभी से योजनाएं बनानी होगी। सीओ जगदीश पंत ने इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं के साथ जागरूकता अभियान को विस्तृत बनाए जाने की भी अपील की। बैठक में देवेंद्र पाल मोंटी, गिरीशचंद्र भट्ट,डॉक्टर टी एन जोहर, चौधरी ओमवीर सिंह,सुशील त्यागी, चंदन सिंह नेगी, उमेश्वर सिंह रावत, विजयवर्धन डंडरियाल, विकेश जुयाल, देवेंद्र सिंह रावत, प्रमोद दीवान, संजय अरोड़ा, हरिओम चौधरी,रूपेश कुमार,विपिन शर्मा, रामकुमार सैनी, कन्हैया लाल यादव, संदीप सिंह, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे। प्रेषक सुशील त्यागी सचिव संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून


