इग्‍नू में जनवरी 2024 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण शुरू।अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024

इग्‍नू में जनवरी 2024 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण (Re-registration) शुरू हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 है। जिन भी शिक्षार्थियों को जनवरी 2024 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण है वे कृपया अंतिम तिथि तक इग्नू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 363 वे दिन भी जारी रहा।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि ऐसे शिक्षार्थी जिन्होंने जुलाई 2023 सत्र में सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों में प्रवेश लिया है वे जनवरी 2024 सत्र में पुनः पंजीकरण के पात्र हैं। उन्होंने ऐसे शिक्षार्थियों से भी पुनः पंजीकरण करने का आग्रह किया है जो पिछले सत्रों में किसी कारणवश पंजीकरण नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।

शिक्षार्थी निम्न लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर पुनः पंजीकरण कर सकते हैं
प्रो ललित तिवारी समन्वयक इग्नू डीएसबी परिसर

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement