भारत के प्रधानमंत्री हरदन हल्ली डोडेगौड़ा देवगौड़ा ने प्रातः श्री मां नैना देवी के दर्शन किए

नैनीताल l भारत के प्रधानमंत्री हरदन हल्ली डोडेगौड़ा देवगौड़ा ने प्रातः श्री मां नैना देवी के दर्शन किए। मंदिर में उनका स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उप सचिव प्रदीप शाह अन्य न्यासियों आचार्यों तथा कर्मचारियों द्वारा किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने श्री देवगौड़ा को याद दिलाया कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने 15 अगस्त 1996 को लाल किले की प्राचीर से भाषण देते हुए पृथक उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए अपनी सरकार का संकल्प व्यक्त किया था,इसके लिए उत्तराखंड की जनता उनकी सदा ऋणी रहेगी मां के मंदिर में आचार्य श्री चंद्रशेखर तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री की पूजा करवाई 92 वर्षीय श्री देव गौड़ा के चलने फिरने में अशक्त होने के कारण उनके निजी स्टाफ ने उन्हें दोनों ओर से सहारा देकर देवी के दर्शन करवाए इसके बाद देवगौड़ा ने मंदिर प्रांगण में धूप में काफी समय तक बैठकर देवी का पाठ किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा संगीत विभाग में डॉ अशोक कुमार को चक्रानुक्रम नियम में तीन वर्ष के लिए विभागाध्यक्ष संगीत नियुक्त किया गया
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement